बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने "ब्राइड्स टुडे" मैगजीन के अक्टूबर 2018 एडिशन के लिए फोटोशूट कराया है. ये जाह्नवी के अब तक के सभी फोटोशूट से अलग है. इसकी खास वजह ये है कि जाह्नवी ने इस फोटोशूट में जो भी ड्रेसेस पहनी हैं, वे सारी श्रीदेवी से इंस्पायर हैं.
ब्राइड्स टुडे की एडिटर नुपुर मेहता पुरी के साथ इंटरव्यू में 21 साल की जाह्नवी ने बताया कि वह कहां शादी करना चाहती हैं और उन्हें किसके ऊपर क्रश है.
एक सवाल के जवाब में जाह्नवी ने कहा, "मुझे याद है जब मैं कुछ सालों पहले फ्लोरेंस गई थी. तब मैंने कहा था कि मैं वहां शादी करना चाहती हूं. मैं अभी भी फ्लोरेंस में ही शादी करना चाहती हूं. मैं अपनी शादी में गोल्डन जरी के काम की कांजीवरम साड़ी पहनना चाहती हूं."
कौन है जाह्नवी का क्रश ?
जाह्नवी ने बताया, "ये मेरे मूड पर निर्भर करता है. कभी मुझे अमेरिकन एक्टर मेट डमन पसंद आते हैं. कभी इंडियन फिल्म डायरेक्टर गुरु दत्त पसंद आते हैं."
बता दें कि श्रीदेवी ने पिछले साल एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें जाह्नवी के फिल्मों में अभिनय से ज्यादा तब खुशी होगी जब बेटी की शादी होगी. श्रीदेवी के इस बयान की लोगों ने काफी आलोचना की थी. लोगों ने कहा था कि श्रीदेवी अपनी बेटी के करियर के खिलाफ थीं.
इसके बाद श्रीदेवी ने कहा था, "लोग मेरे बयान को गलत समझ रहे हैं. वास्तव में मुझे यह चिंतित करता है कि लड़कियां सिर्फ शादी कर बसाने के लिए बनी हैं. मैं मेरी बेटियों के लिए ये नहीं चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि मेरी बेटियां अपने पैरों पर खड़ी हों. अपनी पहचान बनाएं. मैंने हमेशा उन्हें सिखाया है कि कभी भी किसी पर निर्भर नहीं होना."
श्रीदेवी ने कहा था, "मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आज के दौर की लड़कियां समझती हैं कि उनके जीवन का अंतिम लक्ष्य सिर्फ शादी करना ही नहीं है. अगर वो चाहें तो कुछ भी कर सकती हैं."
बता दें कि जाह्नवी कपूर करण जौहर निर्देशित फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी. इस फिल्म में जाह्नवी के अलाव अलिया भट्ट, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर भी शामिल होंगे. यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी.