scorecardresearch
 

फिल्‍म 'सदमा', 'चाची 420' के लीड एक्‍टर कमल हासन को जन्‍मदिन मुबारक

साउथ के सुपरस्टार कमल हासन 62 साल के हो गए हैं. 7 नवंबर, 1954 को परमकुडी, चेन्नई में जन्में कमल हासन ने 1959 में महज 6 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी.

Advertisement
X
Actor Kamal Haasan
Actor Kamal Haasan

साल 1998 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'चाची 420' की नटखट चाची को भला कौन भूल सकता है. चाची की भूमिका निभाने वाले एक्‍टर कमल हासन के टैलेंट से शायद ही कोई हो जो परिचित न हो.

Advertisement

कमल हासन सिनेमा की दुनिया में अपनी खास भावपूर्ण अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. उनकी गिनती दक्षिण भारतीय फिल्मों के सबसे अनुभवी अभिनेताओं में होती है.

बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले हासन एक ,एक्‍टर, डांसर, गायक, स्क्रिप्‍ट राइटरए, फिल्म डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर हैं. उनकी फिल्म 'विश्वरूपम' के साउंड इफेक्ट्स विश्व में पहली बार किसी फिल्म में इस्तेमाल किए गए हैं.

7 नवंबर, 1954 को तमिलनाडु में जन्मे कमल हासन ने सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर पर की थी. 1959 में डायरेक्‍टर ए. भीम सिंह के निर्देशन में बनी 'कलत्तुर कन्नम्मा' में बाल कलाकार के रूप में दमदार अभिनय से मास्टर कमल ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता था, बल्कि वह सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किए गए थे.

Advertisement

हासन ने अपने चार दशक लंबे सिने कैरियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. यूं तो फिल्मों में कदम उन्होंने बचपन में ही रख दिया था, लेकिन सुपर स्टार के दर्जे तक पहुंचने का उनका सफर इतना आसान नहीं रहा. सिनेमा जगत में जगह बनाने के लिए हासन रिजनल फिल्मों और बॉलीवुड में लगातार संघर्ष करते रहे थे.

हासन के पिता की इच्छा अपने तीन बेटों में से किसी एक को फिल्म अभिनेता के रूप में देखने की थी और उन्होंने इसके लिए कमल हासन को चुना. पिता के कहने पर हासन ने पढ़ाई बीच में छोड़कर नृत्य का प्रशिक्षण लिया और कुछ फिल्मों में सहायक नृत्य निर्देशक के रूप में काम भी किया.

साल 1972 में जाने माने निमार्ता-निर्देशक के. बालचंद्रन ने हासन के टैलेंट को पहचान कर उन्हें अपनी फिल्म 'अरंगेतरम' में नायिका के भाई की भूमिका दी थी. 1973 में रिलीज हुई इस फिल्म में भूमिका छोटी होने के बावजूद हासन ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया और दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे.

वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म 'अपूर्वा रंगनागल' में मुख्य अभिनेता की भूमिका निभाने का अवसर उन्हें मिला, जिसके बाद सही मायनों में उन्हें फिल्म जगत में पहचान मिली.उसके बाद 1977 में '16 भयानिथानिले' के सुपरहिट होने के साथ कमल हासन स्टार कलाकार बन गए। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता रजनीकांत और अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ काम किया था.

Advertisement

साल 1981 में हासन को पहली बार हिंदी फिल्म में काम करने का मौका 'एक दूजे के लिए' में मिला. फिल्म तो सुपरहिट रही, हासन भी पहली ही फिल्म से हिंदी सिनेमा में छा गए. इसके बाद उन्होंने 'सदमा', 'सागर', 'गिरफ्तार' जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया और सराहे भी गए.

इसके अलावा उन्होंने 'पुष्पक', 'नायकन', 'अप्पू राजा', 'इंडियन' जैसी फिल्मों में काम किया. पिछले साल प्रदर्शित उनकी फिल्म 'विश्वरूपम' तमिल के साथ-साथ 'विश्वरूप' नाम से हिंदी भाषा में भी बनाई और प्रदर्शित की गई थी. फिल्म ने दुनिया भर में करोड़ों रुपये का कारोबार किया. कमल इस समय फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं.

कमल हासन को मिले सम्मान और पुरस्कारों की लिस्‍ट भी काफी लंबी है. उन्हें पांच नेशनल अवॉर्ड, 13 दक्षिण भारतीय फिल्मफेयर अवॉर्ड, 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड, तीन नंदी अवॉर्ड, नौ तमिलनाडु स्टेट नेशनल अवॉर्ड के साथ-साथ कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

इन सब के अलावा हासन को भारत सरकार ने 1990 में पद्मश्री और 2014 में पद्म भूषण से भी सम्मानि‍त किया था. इनपुट: आईएएनएस

Advertisement
Advertisement