अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' में ब्रिटिश चाइल्ड एक्टर एबीगेल एम्स उनकी बेटी का किरदार निभाएंगी.
फिल्म 'शिवाय' की शूटिंग अगले महीने शुरू होने वाली है और 12 साल की ब्रिटिश चाइल्ड एक्टर एबीगेल एम्स फिल्म में उनकी बेटी 'गौरा' का किरदार निभाने वाली हैं. अजय देवगन ने खुद ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की. अजय ने लिखा, एबीगेल एम्स फिल्म 'शिवाय' में नजर आएंगी. कनाडा, यूएसए, यूके और इंडिया में लगभग एक साल की खोज के बाद अब कास्टिंग पूरी हो गयी.
Abigail Eames in Shivaay!
Hunting High and Low in Canada, USA, UK and India, over a year, casting completes. pic.twitter.com/bYTZ56Hq4k
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 9, 2015
एबीगेल एम्स Lawless (2013), Harry & Paul's Story of 2s(2014) जैसी टीवी मूवीज और एक्शन थ्रिलर Alleycats (2015) में नजर आई थी.
सूत्रों के मुताबिक, अजय देवगन खुद 'शिवाय' को डायरेक्ट भी कर रहे हैं और फिल्म में एक्टिंग भी कर रहे हैं. वो चाहते हैं कि फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट और भी बेहतर हो. फिल्म में लड़की का किरदार भी काफी अहम है जिसकी वजह से अजय चाहते हैं फिल्म में बच्ची का किरदार भी कोई अनुभवी चाइल्ड आर्टिस्ट ही अदा करे.'