चर्चित गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के एक पूर्व अंगरक्षक ने मुकदमा दर्ज कर दावा किया है कि ब्रिटनी ने उसका यौन उत्पीड़न कर उसे परेशान किया.
फर्नांडो फ्लोर्स ने यौन उत्पीड़न याचिका दायर कर आरोप लगाया कि गायिका जानबूझकर उसे परेशान कर रही थी.
फ्लोर्स ने ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित गायिका और अपने पूर्व नियोक्ता एंडवास्ड सिक्यूरिटी कंसेप्ट्स कार्प से हर्जाना मांगा है हालांकि राशि का खुलासा नहीं किया गया है. याचिका में दावा किया गया है कि अन्य बातों के अलावा गायिका ने उसे अपने शयनकक्ष में ऐसे समय बुलाया जबकि उसकी स्थिति आपत्तिजनक थी.
इन आरोपों के संबंध में गायिका और नियोक्ता कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की गयी है.