पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के बारे में कहा जा रहा है कि वह एक बार फिर अपने ब्वॉयफ्रेंड रहे अदनान गालिब की होना चाहती हैं.
मीडिया की खबरों के मुताबिक 2007-2008 में पाकिस्तानी मूल के फोटोग्राफर गालिब के साथ हुई नोकझोंक के बाद अलग हुई स्पीयर्स ने अदालत की मनाही के बावजूद उनसे बातचीत शुरू कर दी है.
‘अस’ मैगजीन की खबरों के मुताबिक, 28 साल की स्पीयर्स चोरी-छुपे गालिब से फोन पर बातें करती हैं. स्पीयर्स आजकल अपने एजेंट रहे जेसन ट्रैविक के साथ रिलेशनशिप में हैं.