पॉप जगत की महारानी ब्रिटनी स्पीयर्स ने नाम और शोहरत कमाने के लिए भले ही बहुत छोटी उमर से संघर्ष करना शुरू कर दिया हो लेकिन वह नहीं चाहतीं कि उनके बच्चे भी ऐसा ही करें.
ब्रिटनी अपने बच्चों को मनोरंजन के क्षेत्र में तबतक नहीं आने देना चाहतीं जब तक वे पूरी तरह बड़े न हो जाएं. कांटैक्टम्यूजिक की खबर के अनुसार, ब्रिटनी उस समय बहुत डर गईं जब उनके दोनों बेटों, जेडन जेम्स और सीन प्रेस्टन ने कहा कि वे भी ब्रिटनी के पदचिह्नों पर चलना चाहते हैं.
ब्रिटनी कहती हैं, ‘अगर मेरे बच्चों में से किसी ने मुझसे कहा कि वह मनोरंजन के क्षेत्र में अभी से आना चाहता है तो मैं उसे उसके कमरे में तब तक बंद कर रखूंगी जब तक वह 30 साल का नहीं हो जाता.’