अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'ब्रदर्स' का नया गाना रिलीज हो गया है. 'ब्रदर्स एंथम' के नाम के इस ट्रैक को अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया है.
गाने के वीडियो में अक्षय और सिद्धार्थ रिंग फाइटिंग की तैयारी करते नजर आ रहे हैं. दोनों इस फाइटिंग के लिए कई तरह की फीजिकल ट्रेनिंग लेते दिखाए गए हैं. इस गाने में दोनों स्टार्स की बॉक्सिंग रिंग में फाइट की कुछ झलकियां भी दिखाई गई हैं. इस गाने को आवाज दी है विशाल डडलानी ने और इसे लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने. इसके अलावा इस गाने को कंपोज किया है अजय और अतुल ने.
करण मल्होत्रा द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म इस साल 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में हैं.
देखें फिल्म 'ब्रदर्स' का नया गाना 'ब्रदर्स एंथम':