scorecardresearch
 

फिल्म 'ब्रदर्स' की कमाई 50 करोड़ के पार

अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकी श्रॉफ की फिल्म 'ब्रदर्स' ने अपने पहले वीकेंड पर 50 करोड़ रु. का आंकड़ा छू लिया है. हालांकि शनिवार की अपेक्षा रविवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई है.

Advertisement
X
Film 'Brothers'
Film 'Brothers'

अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकी श्रॉफ की फिल्म 'ब्रदर्स' ने अपने पहले वीकेंड पर 50 करोड़ रु. का आंकड़ा छू लिया है. फिल्म ने पहले दिन 15.2 करोड़ रु. की कमाई की थी और शनिवार को इसकी कमाई एकदम से बढ़ गई थी और यह 21.43 करोड़ रु. पर पहुंच गई थी.

Advertisement

लेकिन रविवार को फिल्म की बॉक्स ऑफिस में गिरावट आई और यह 15.45 करोड़ रु. पहुंच गई. इस तरह फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर कुल 52.08 करोड़ रु. कमा लिए हैं. अगर इंडस्ट्री के सूत्रों पर यकीन किया जाए तो फिल्म की कुल लागत लगभग 80 करोड़ रु. बताई जाती है.

इस तरह 'ब्रदर्स' को बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ने के लिए अभी काफी मेहनत करनी है. वैसे यह अक्षय कुमार के लिए अभी तक का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला वीकेंड रहा है. लेकिन वीक डेज फिल्म के लिए काफी अहम होंगे.

Advertisement
Advertisement