अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म 'ब्रदर्स' के ट्रेलर को यूट्यूब पर 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
'अग्निपथ' के डायरेक्टर करण मल्होत्रा की यह फिल्म 2011 की हॉलीवुड फिल्म 'वारियर' की रीमेक है. 'वारियर' में टॉम हार्डी और जोएल
एडजेरटन थे. इस एक्शन ड्रामा फिल्म को बना रहे फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर पर कलाकारों के साथ ही फैन्स का शुक्रिया अदा
किया है. उन्होंने लिखा, आपके प्यार के लिए शुक्रिया.
Thank you for the continuous love!!! http://t.co/slFc7QsfTw @akshaykumar @S1dharthM @DharmaMovies @Brothers2015 pic.twitter.com/jdeNcRn8pp
— Karan Johar (@karanjohar) June 28, 2015
मूवी में फाइटर की भूमिका निभा रहे
अक्षय ने कहा, ब्रदर्स के ट्रेलर 60 लाख बार देखा गया और अभी भी देखा जा रहा है. आपने कड़ी मेहनत की है.
6 million views and still going strong on the #BrothersTrailer! You'll make all the hard work
worthwhile :) pic.twitter.com/ZSQPv6M9pj
— Akshay Kumar
(@akshaykumar) June 28,
2015
इस फिल्म के को स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने
लिखा, आपके प्यार के लिए शुक्रिया ...सपोर्ट करते रहिए.
Thank you guys for your unconditional love and support keep it going #BrothersAug2014 http://t.co/7Rp6lGfOki pic.twitter.com/OayJXUSg5H
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) June 28, 2015
फिल्म 'ब्रदर्स' 14 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज भी रोल में नजर आ रहे हैं.
इनपुट: PTI