टॉप मॉडल ब्रूना अब्दुल्ला जल्द ही एडल्ट कॉमेडी ग्रैंड मस्ती के साथ अपनी अदाओं का जादू बिखेरेंगी. वे फिल्म में रितेश देशमुख के साथ नजर आएंगी. इंद्र कुमार के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में रितेश के साथ उनके बेडरूम सीन्स भी हैं. खास यह कि फिल्म के कुछ पहले सीन शूट हुए उनमें से यह बेडरूम सीन्स भी थे. इन सीन्स में हंसी मजाक भी बहुत था. लेकिन ब्रूना इन्हें लेकर कुछ घबराई हुई थीं. लेकिन उन्हें शूटिंग के दौरान सहज बनाने में अनुभवी कलाकार रितेश ने उनकी खूब मदद की.
सेट पर मौजूद सूत्र बताते हैं, 'ब्रूना बहुत नर्वस थीं. उन्हें नहीं पता था कि ये सब सीन होंगे किस तरह. यह सेट पर उनका पहला दिन था, इसलिए वे किसी से बात नहीं कर रही थीं. जब उन्होंने सुना कि यह बेडरूम सीन है तो उनके पसीने छूट गए. लेकिन जैसे ही रितेश आए और उन्होंने उनसे बतियाना शुरू किया तो वह कुछ ही देर में सहज हो गईं.' ग्रैंड मस्ती एडल्ट कॉमेडी मस्ती का सीक्वेल है.
फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी लीड रोल में हैं. खास यह कि फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही 20 लाख हिट जुटा लिए थे.