अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को लगता है कि अमेरिकी पॉप सिंगर ब्रूनो मार्स 'प्यारे हैं'. मल्लिका ने मार्स के साथ 2012 में सॉल्ट एन पैपाज के पैरोडी वीडियो 'व्हाटा मैन' में काम किया था.
मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर ब्रूनो मार्स के साथ अपनी एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मार्स बहुत प्यारे हैं.
Behind the scenes video with #brunomars for #whattaman spoofing #jamesbond !Bruno is adorable ! https://t.co/5YQ6fVMdHk
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) March 26, 2016
यह पहली बार नहीं है जब मल्लिका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने इससे पहले 2005 में प्रख्यात मार्शल आर्ट्स फिल्म स्टार जैकी चेन के साथ फिल्म 'द मिथ' में भी काम किया था.
बॉलीवुड में मल्लिका की इससे पहले रिलीज फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' थी, जिसका निर्देशन के.सी. बोकाड़िया ने किया था. यह राजनीतिक थ्रिलर फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी.