scorecardresearch
 

विदेशी सिंगर बोले- निक लकी हैं, जो उन्हें प्रियंका चोपड़ा जैसी पार्टनर मिली

नई शुरुआत के लिए प्रियंका और निक को बधाई देने वालों में अब एक नाम और जुड़ गया है.

Advertisement
X
ब्रायन के साथ प्रियंका (फोटो इंस्टाग्राम)
ब्रायन के साथ प्रियंका (फोटो इंस्टाग्राम)

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस अगस्त में सगाई कर चुके हैं. अब दोनों शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. हॉलीवुड और बॉलीवुड का ये मेल लंबे समय से चर्चा में है. इस नई शुरुआत के लिए इस कपल को बधाई देने वालों में अब एक नाम और जुड़ गया है. ये हैं कैनेडियन सिंगर और निक-प्रियंका के दोस्त ब्रायन एडम्स.

ब्रायन अक्टूबर में भारत आ रहे हैं. वे अपने म्यूजिक टूर द अल्टीमेट टूर टू इंडिया के लिए पांचवीं बार भारत में होंगे. ब्रायन प्रियंका चोपड़ा के साथ फोटोशूट करा चुके हैं. उन्होंने प्रियंका और निक के रिश्ते पर कहा, "मैं उनके लिए काफी खुश हूं. वे वाकई कमाल की लड़की हैं. निक काफी लकी हैं. मैं उनकी खुशियों के लिए दुआ करता हूं."

View this post on Instagram

Advertisement

Happy birthday baby. 💋❤️@nickjonas

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

ब्रायन ने कहा, "भारत दुनिया में मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है. मैं लकी हूं जो मुझे यहां का काफी तजुर्बा हो गया." बता दें कि ब्रायन के कंसर्ट 9 अक्टूबर को अहमदाबाद में, 11 को हैदराबाद में, 12 को मुंबई में, 13 को बेंग्लुरू में और 14 को दिल्ली में होंगे.

ब्रायन प्रियंका और निक के काफी करीबी हैं. प्रियंका सगाई के बाद अमेरिका के लिए रवाना हो गई थीं और कहा जा रहा था कि वह कम से कम एक महीने वहीं वक्त बिताएंगी. कहा यह भी जा रहा था कि प्रियंका वहां पर निक के भाई की शादी में शरीक होंगी और इसके बाद ही वापस आएंगी.

Advertisement
Advertisement