scorecardresearch
 

मैड्रिड फिल्मोत्सव में 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जैम' पुरस्कृत

मैड्रिड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विवेक अग्निहोत्री की राजनीति व्यंग्य वाली फिल्म 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जैम' ने विदेशी भाषा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा का पुरस्कार जीता.

Advertisement
X
फिल्म 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जैम' का पोस्टर
फिल्म 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जैम' का पोस्टर

मैड्रिड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विवेक अग्निहोत्री की राजनीति व्यंग्य वाली फिल्म 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जैम' ने विदेशी भाषा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा का पुरस्कार जीता. विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'स्पेन में मैड्रिड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जैम' के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा पुरस्कार जीता. शुक्रिया टीम बुद्धा.'

Advertisement

दो जुलाई से शुरू हुए फिल्मोत्सव का समापन शनिवार को हुआ. यह स्वतंत्र फिल्मों को तवज्जो देने वाला एक वार्षिक फिल्मोत्सव है. 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जैम' में माही गिल, आंचल द्विवेदी, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, अरुणोदय सिंह और विवेक वासवानी मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म दो अन्य श्रेणियों-सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म और विदेशी भाषा की फिल्म में सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेत्री (माही गिल) पुरस्कार के लिए भी नामांकित हुई थी.

Advertisement
Advertisement