भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनने जा रही बायोपिक फिल्म को नीरज पांडे डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के राइटर भी नीरज पांडे ही हैं.
सूत्रों की माने तो, एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, 'इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये तक रखा गया है और 20 करोड़ रुपये धोनी को दिए गए हैं इस फिल्म को बनाने के राइट्स लेने के लिए. हालांकि फिलहाल ना ही नीरज पांडे और ना ही धोनी की ओर से इस बारे कोई बयान जारी हुआ है.
इस फिल्म में धोनी का किरदार हाल ही में फिल्म 'पीके' में सरफराज के रोल में नजर आए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत निभा रहे हैं. इस फिल्म में नीरज पांडे धोनी के स्ट्रगल से लेकर वर्ल्ड कप जीतने तक की कहानी को बयां करने की कोशिश करेंगे. यह फिल्म इस साल ही रिलीज होगी. इसके अलावा यह भी खबर है कि नीरज धोनी की इस बायोपिक फिल्म के बाद कपिल देव और वर्ल्ड कप 1983 पर भी फिल्म बनाने की सोच रहे हैं.