scorecardresearch
 

भोजपुरी सिंगर के गाने 'बुलाती है मगर जाने का नहीं' की सोशल मीडिया पर धूम, देखें वीडियो

भोजपुरी सिंगर द्वारा गाया गया गाना 'बुलाती है मगर जाने का नहीं' सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को अंतरा सिंह प्रियंका और गुंजन सिंह ने गाया है. गाने को अब तक 1.78 करोड़ लोग देख चुके हैं.

Advertisement
X
Bulati Hai Magar Jane Ka Nahi Bhojpuri Song (भोजपुरी सॉन्ग, बुलाती है मगर जाने का नहीं)
Bulati Hai Magar Jane Ka Nahi Bhojpuri Song (भोजपुरी सॉन्ग, बुलाती है मगर जाने का नहीं)

Advertisement

उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी के शेर 'बुलाती है मगर जाने का नहीं' (Bulati Hai Magar Jane Ka Nahi) का गाना वर्जन काफी वायरल हो रहा है. इस शायरी पर भोजपुरी इंडस्ट्री की दो मशहूर महिला सिंगर्स ने गाना गाया है और दोनों ही गानों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

पहले गाने को अंतरा सिहं प्रियंका और गुंजन सिंह ने मिलकर गाया है. जिसे यू-ट्यूब पर 1.78 करोड़ लोग देख चुके हैं. वहीं दूसरा गाना मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह ने गाया है जिसे रिलीज होते ही 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका का यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने में श्याम सुंदर ने संगीत दिया है और गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं.

Advertisement

निरहुआ के नए गाने में नागिन धुन का धमाल, रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छाया

यह गाना राहत इंदौरी की शायरी की स्टार्टिंग लाइन 'बुलाती है मगर जाने का नहीं' पर आधारित है. गाने में अनीशा पांडेय का बोल्ड अंदाज भी देखने को मिल रहा है.

देखें, बुलाती है मगर जाने का नहीं गाना...

वहीं, भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के गाने का ऑडियो वर्जन ही अभी रिलीज हुआ है. लेकिन ये भी तेजी से वायरल हो रहा है. उनके गाने के बोल हैं 'इधर आने का नहीं' इसे आशिष वर्मा ने लिखा है.

देखें, अक्षरा सिंह का गाना...

बता दें कि सोशल मीडिया 'बुलाती है मगर जाने का नहीं...' शेर पहले ही काफी वायरल हो चुका है. यही कारण है कि भोजपुरी इंडस्ट्री ने इसे तुरंत लपक लिया और गाना बना डाला.

View this post on Instagram

Woh bulati hai par jaane kaa nahi 🤣😜🤙

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) on

इस शेर पर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स भी शेयर किए गए हैं, जो वायरल हो रहे हैं. हाल ही में टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'बुलाती है मगर जाने का नहीं...' इसके बाद लोगों ने उन्हें भी ट्रोल कर दिया था.

Advertisement
Advertisement