साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म बंटी और बबली को रिलीज हुए आज 15 साल हो गए हैं. अमिताभ बच्चन ने उस वक्त को याद किया है जब उन्होंने इस फिल्म में पहली बार अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ काम किया था. अमिताभ ने फिल्म की 15वीं एनिवर्सरी पर एक ट्वीट किया है जिसमें दो तस्वीरें हैं. पहली तस्वीर में फिल्म का पोस्टर है और दूसरी तस्वीर एक स्टेज परफॉर्मेंस की है जिसमें अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं.
अपने ट्वीट में अमिताभ ने लिखा, "15 साल.. "बंटी और बबली"... अभिषेक के साथ मेरी पहली फिल्म.. कितना मजा आया था... और क्या कमाल की टीम थी.. !! और कजरारे.. हमारे सभी स्टेज शोज में.. यू हू.." मालूम हो कि बंटी और बबली वो फिल्म है जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय साथ में नजर आए थे और इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के और लड़की की है जो हेरा फेरी करने लगते हैं.
छोटे शहरों से दिल में बड़े सपने लेकर निकले बंटी और बबली अपने साथ खोधा होने पर उसी धोखे को अपने जीने का सहारा बना लेते हैं और फिर इन दोनों धोखे बाजों को पकड़ने के लिए एक पुलिस अफसर उनके पीछे लगाया जाता है जिसका किरदार अमिताभ बच्चन ने प्ले किया था. फिल्म में हंसी मजाक था तो इमोशन भी थे और ये फिल्म साल 2005 की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक थी.T 3543 - 15 years .. "Bunty Aur Babli " ... my first film with Abhishek .. such fun .. and what a team .. !! .. and 'kajaraare .. on all our stage shows .. yoo hooo .. pic.twitter.com/9a4gkjGnsK
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 26, 2020
शरद और रिप्सी की लॉकडाउन मोहबत्तें, बीवी संग करते हैं घर के काम
सोनू सूद से की गर्लफ्रेंड से मिलवाने की गुजारिश, एक्टर ने दिया ये जवाब
कमाए थे इतने करोड़
फिल्म का निर्देशन शाद अली ने किया था और इसका प्रोडक्शन किया था आदित्य चोपड़ा ने. 117 मिनट की इस फिल्म का बजट 12 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 63 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म के दूसरे पार्ट पर लगातार काम चल रहा है और देखना होगा कि ये कब तक रिलीज होती है. हालांकि फिल्म के दूसरे पार्ट में अभिषेक और रानी मुखर्जी नजर नहीं आएंगे.