प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान को धमकी देने और उनके घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को जीनत अमान ने बिजनेसमैन बताए जाने वाले सरफराज उर्फ अमर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी.
38 साल के सरफराज उर्फ अमर खन्ना पर जीनत ने आरोप लगाया था कि उसने उनके घर के परिसर में आकर सिक्योरिटी गार्ड से बदतमीजी और मारपीट की. जीनत को भी देख लेने की धमकी दी थी और पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री के व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज रहा था.
Mumbai: A businessman arrested by Juhu police based on a complaint of stalking and criminal intimidation filed against him by Veteran actor Zeenat Aman.
— ANI (@ANI) February 1, 2018
जला हुआ चेहरा लेकर राजकपूर के ऑफिस पहुंची थीं जीनत अमान
सरफराज के खिलाफ पुलिस ने 354 (द), 509 आईटी एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.कौन है सरफराज?
बताया जाता है कि सरफराज मानसिक रूप से परेशान है. उसके खिलाफ बांगुर नगर में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह बेरोजगार है. बदमाशी और अटपटी हरकते करने उसका शगल है. कोई फिजिकली टच का मामला नहीं है. अभिनेत्री के साथ युवक ने बदसलूकी की तथा सोसायटी के गार्ड से अपशब्द कहे.