scorecardresearch
 

जीनत अमान को धमकाने और दुर्व्यवहार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान को धमकी देने और उनके घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को जीनत अमान ने बिजनेसमैन बताए जाने वाले सरफराज उर्फ अमर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी.

Advertisement
X
जीनत अमान
जीनत अमान

Advertisement

प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान को धमकी देने और उनके घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को जीनत अमान ने बिजनेसमैन बताए जाने वाले सरफराज उर्फ अमर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी.

 38 साल के सरफराज उर्फ अमर खन्ना पर जीनत ने आरोप लगाया था कि उसने उनके घर के परिसर में आकर सिक्योरिटी गार्ड से बदतमीजी और मारपीट की. जीनत को भी देख लेने की धमकी दी थी और पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री के व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज रहा था.

जला हुआ चेहरा लेकर राज‍कपूर के ऑफिस पहुंची थीं जीनत अमान

सरफराज के खिलाफ पुलिस ने 354 (द), 509 आईटी एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

कौन है सरफराज?

Advertisement

बताया जाता है कि सरफराज मानसिक रूप से परेशान है. उसके खिलाफ बांगुर नगर में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह बेरोजगार है. बदमाशी और अटपटी हरकते करने उसका शगल है. कोई फिजिकली टच का मामला नहीं है. अभिनेत्री के साथ युवक ने बदसलूकी की तथा सोसायटी के गार्ड से अपशब्द कहे.

Advertisement
Advertisement