फिल्म 'दिलवाले' के प्रमोशन में व्यस्त बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह अपने व्यस्त कार्यक्रमों के चलते थक जाते हैं.
शाहरुख ने बुधवार को ट्विटर पर शेयर किया , 'थकान, बुखार. समस्या को ठीक करने के लिए केवल एक रात काफी नहीं है.'
Exhausted Sinused Fevered. A good nights sleep may take care of it.Only
problem is not enough nite left 2 make it good.Pill or Pillow?
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 8, 2015
फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख के साथ काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन भी हैं. 'दिलवाले' 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसमें संजय मिश्रा, बोमन ईरानी और जॉनी
लीवर जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिका में हैं. इसके अलावा शाहरुख के पास 'फैन' और 'रईस' जैसी फिल्में भी हैं, जो अगले साल रिलीज होंगी.