हाल ही में जैकी भगनानी को लखनऊ में एक फिल्म की शूटिंग करते देखा गया.
खासियत यह कि इसमें वे नेता बने नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनके लुक को काफी
छिपाकर रखा गया था. लेकिन स्थानीय अखबारों ने जान ही लिया कि वे कैसे लग
रहे हैं. उन्होंने कुर्ता पाजामा पहन रखा था और नेहरू जैकेट भी. आंखों पर
चश्मा भी था. अब वे कुछ-कुछ राहुल गांधी जैसा एहसास दे रहे थे. बस इसके बाद
से इंडस्ट्री में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म राहुल गांधी की
बायोपिक भी हो सकती है.
इस सीन में उन्हें चुनाव के लिए प्रचार
करते हुए दिखाया गया है, इसके लिए गांव की सभी दीवारों पर पोस्टर भी लगे
थे. प्रोड्यूसर के करीबी सूत्रों ने इस बात पर जोर दिया है कि जैकी के रोल
का राहुल गांधी से कोई लेना-देना नहीं है. सब अफवाहें हैं. अब यह तो फिल्म
रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.