scorecardresearch
 

सलमान की जगह शाहरुख करेंगे ‘बिग बॉस’ की मेजबानी

बॉलीवुड के दो सुपरस्‍टार 'दबंग' सलमान खान और 'बादशाह' शाहरुख खान के बीच की जंग अब काफी पुरानी हो चुकी है. कभी ‘करन-अर्जुन’ के रूप में जोड़ी बनाने वाले ये दोनों सुपरस्‍टार एक-दूसरे के आमने-सामने आने से अकसर परहेज ही करते हैं.

Advertisement
X

बॉलीवुड के दो सुपरस्‍टार 'दबंग' सलमान खान और 'बादशाह' शाहरुख खान के बीच की जंग अब काफी पुरानी हो चुकी है. कभी ‘करन-अर्जुन’ के रूप में जोड़ी बनाने वाले ये दोनों सुपरस्‍टार एक-दूसरे के आमने-सामने आने से अकसर परहेज ही करते हैं. कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि किसी कार्यक्रम में अगर एक खान पहुंचा तो दूसरा या तो पहले के वहां से चले जाने के बाद पहुंचता है या कार्यक्रम से ही कन्‍नी काट जाता है.

Advertisement

दोनों के बीच की कैट फाइट बॉलीवुड के हीरोइनों को भी पीछे छोड़ देती है. अब इन दोनों सुपरस्‍टार की फाइट में एक और वजह जुड़ने वाली है. चर्चा जोरों पर है कि टीवी शो 'बिग बॉस' के सातवें सीजन को सलमान की जगह शाहरुख खान होस्‍ट करते हुए नजर आएंगे. कहा तो यह भी जा रहा है कि इस साल सलमान एक के बाद एक कई फिल्‍मों में व्‍यस्‍त रहने वाले हैं इसलिए शाहरुख को शो होस्‍ट करने का मौका मिल सकता है. लेकिन सलमान से रजामंदी के बाद ही निर्माता किसी भी अन्‍य को कार्यक्रम होस्‍ट करने के लिए कहेंगे.

'दबंग' खान अपनी अगली फिल्म 'मेंटल' की शूटिंग करने में व्यस्त हैं और वह इस फिल्म को जल्‍द से जल्‍द पूरा करना चाहते हैं. इसके अलावा उन्हें अपने चेहरे की मांसपेशियों में दर्द का इलाज भी कराना है, जिसकी वजह से वे पिछले दिनों काफी परेशान रहे हैं. सलमान 'बिग बॉस' के चौथे, पांचवें और छठे सीजन को होस्‍ट कर चुके हैं और उनकी मेजबानी में कार्यक्रम बुलंदियों पर पहुंचा है.

Advertisement
Advertisement