scorecardresearch
 

साल के आखिर तक शादी होगी, ये खबर सही है: शाहिद कपूर

आखिरकार अभिनेता शाहिद कपूर ने कुबूल किया की जो भी खबरें शादी की आ रही हैं वह एक तरह से सही ही हैं. बीती रात एक अवार्ड फंक्शन के दौरान जब शाहिद से पूछा गया शादी और सगाई के बारे में तो शाहिद ने ये जवाब दिया.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

आखिरकार अभिनेता शाहिद कपूर ने कुबूल किया की जो भी खबरें शादी की आ रही हैं वह एक तरह से सही ही हैं. बीती रात एक अवार्ड फंक्शन के दौरान जब शाहिद से पूछा गया शादी और सगाई के बारे में तो उन्होंने कहा, 'सगाई बात तो गलत है लेकिन जो साल के अंत में आपने शादी की बात सुनी है वो एक तरह से सही है.'

Advertisement

जब शाहिद से पूछा गया कि ऐसा क्या खास है उस दिल चुराने वाली लड़की में तो शाहिद ने कहा, 'मैं आपको इतनी सारी बातें तो नहीं बता सकता, मुझे आशा है आप निजी जिंदगी की बात को समझते होंगे. आज मैं एक अवार्ड फंक्शन पर आया हूं और मुझे लगा की आपके सवालों का जवाब दे देना चाहिए. मैं एक नार्मल लड़का हूं और वो भी एक नार्मल लड़की है. हमें इसे इसी तरह से लेना चाहिए, हां मैं खुश हूं.

वैसे शाहिद और मीरा की मुलाकात राधा स्वामी सत्संग ब्यास के दौरान हुई क्योंकि शाहिद के पिता पंकज कपूर और मीरा के घर वाले इसके अनुयायी हैं. एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से खबर आई जिसमें शाहिद और मीरा के बारे में कुछ खास बातें बताई गई हैं.

1.शाहिद की उम्र 34 साल है और मीरा राजपूत की 21 साल.
2.मध्यम वर्ग के परिवार की मीरा राजपूत ने नई दिल्ली के वसंत वैली स्कूल से अपनी पढ़ाई की और उसके बाद लेडी श्रीराम कॉलेज(LSR) में आगे की पढ़ाई की.
3.पूरी तरह से ये अरेंज मैरिज है क्योंकि शाहिद के पिता पंकज कपूर और मीरा के पापा दोनों लोग राधास्वामी सतसंग व्यास के अनुयायी हैं और उसी के दौरान शाहिद और मीरा का परिचय कराया गया था.
4.घरवालों ने तय किया था की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही मीरा के लिए रिश्ता खोजा जायेगा.
5. मकर संक्रांति पर हुई सगाई के दौरान मीरा के खास दोस्त मौजूद थे. वैसे इन दिनों मीरा किसी से भी इस बात का जिक्र नहीं करती हैं.

Advertisement
Advertisement