सबको मालूम है कि डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी एक बहुत ही मशहूर उपन्यास है, जिस पर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर फिल्म भी बन रही है. ब्योमकेश बख्शी पर कई बंगाली फिल्में भी बनी हैं. हालांकि इससे जुड़ा एक अहम तथ्य है जो बहुत कम लोग जानते हैं. दरअसल ब्योमकेश बख्शी का किरदार बंगाल नहीं, बिहार का रहने वाला है.
ब्योमकेश बख्शी का जन्म बिहार के मुंगेर में हुआ था. वह पढ़ाई करने कोलकाता जाता है और फिर वहीं बस जाता है. उस दौर में कई लोग पढ़ाई के लिए कोलकाता जाया करते थे. फिल्म में भी जो किरदार है, अगर उसे ध्यान से देखें तो उसके हाव-भाव में भी काफी हद तक बिहारी लहजे की झलक नजर आती है.
दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' में सुशांत सिंह राजपूत ने भी उस हाव-भाव को लाने की बखूबी कोशिश की है. फिल्म 3 अप्रैल को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.