scorecardresearch
 

CAA: पायल रोहतगी ने बॉलीवुड सितारों को बताया 'अनपढ़', फरहान अख्तर को लताड़ा

पायल ने कहा, बॉलीवुड एक्टर्स काफी हद तक अनपढ़ हैं. मैंने मोतीलाल नेहरू पर एक वीडियो बनाया तो ये मिसइनफॉर्मेशन हो गया. ये उस आदमी पर था जो कि आज जिंदा नहीं है.

Advertisement
X
पायल रोहतगी
पायल रोहतगी

Advertisement

विवादित वीडियो मामले में जेल की हवा खा चुकीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी तो 17 दिसंबर को जमानत पर रिहा कर दिया गया. हालांकि बाहर आते ही उन्होंने एक बार फिर विवादित बयानों की झड़ी लगा दी है. पायल ने पहले तो कांग्रेस सरकार पर जमकर धावा बोला और अब उन्होंने CAA का विरोध कर रहे अभिनेताओं पर निशाना साधा है.

पायल ने कहा, "बॉलीवुड एक्टर्स काफी हद तक अनपढ़ हैं. मैंने मोतीलाल नेहरू पर एक वीडियो बनाया तो ये मिसइनफॉर्मेशन हो गया. ये उस आदमी पर था जो कि आज जिंदा नहीं है. इतिहास हमें मिसगाइड कर सकता है क्योंकि हम इतिहास में मौजूद नहीं थे. वो लोग जो CAA के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं वो तो जान बूझकर गलत जानकारी फैला रहे हैं."

"क्योंकि वो तो ऐसा बिना इसे समझे या समझने के बाद भी ऐसा कर रहे हैं. वे जान बूझकर ऐसा कर रहे हैं ताकि दंगे भड़कें. CAA राष्ट्र-विरोधी या मुस्लिम विरोधी नहीं है. ये तो निष्कासित किए गए माइनॉरिटीज को आश्रय देने के लिए है जिसमें दो देशों की थियोरी का इस्तेमाल किया गया है, और इसे कांग्रेस ने ही बनाया था."

Advertisement

फरहान अख्तर को घेरा

पायल ने कहा, "अगर उन्हें CAA के बारे में कुछ नहीं पता है तो वे इसमें इतनी दिलचस्पी क्यों दिखा रहे हैं? कम से कम पहले इसे समझ लो, उन्होंने इसके लिए बोर्ड्स बनाए हैं. फरहान अख्तर जो कि इतने अच्छे कलाकार हैं और मुझे लगता है बहुत अच्छे इंसान भी हैं उनसे जब पूछा गया कि बिल के प्वॉइंट्स क्या हैं तो उन्हें इसके बारे में कुछ पता ही नहीं था."

Advertisement
Advertisement