फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप दोबारा ट्विटर पर लौट आए हैं और इस बार वे नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के विरोध में नारा बुलंद करते नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों पर सरकार पर जमकर निशाना साधने के बाद अब उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को भी लपेटे में लिया है. अनुराग ने अमिताभ के एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए तंज कसा है.
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाकी है. बहुत ज्यादा परेशान होने की बात नहीं है. बस 19-20 का ही फर्क है.' उनके इस ट्वीट से अनुराग ज्यादा खुश नहीं नजर आए. उन्होंने अमिताभ के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'इस बार फर्क उन्नीस बीस का नहीं है सर, इस बार फर्क बहुत बड़ा है. फिलहाल आप कृपया अपनी सेहत का ख्याल रखें. अपने हिस्से का आपने 70 के दशक में ही कर दिया था, तबसे अपने अंदर का बच्चन हम अपने अंदर ले के घूम रहे हैं. इस बार सामने गब्बर हो या लायन या फिर शाकाल...हम भी देखेंगे.'
इस बार फ़र्क़ उन्नीस बीस का नहीं है सर, इस बार फ़र्क़ बहुत बड़ा है । फ़िलहाल आप कृपया अपनी सेहत का ख़याल रखें ।अपने हिस्से का आपने ७० के दशक में ही कर दिया था , तबसे अपने अंदर का बच्चन हम अपने अंदर ले के घूम रहें हैं । इस बार सामने गब्बर हो या LION या फिर शाकाल ....हम भी देखेंगे https://t.co/Iv0h3hPrJI
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 27, 2019
View this post on Instagram
पीएम मोदी और भाजपा को लिया निशाने में
बता दें अनुराग कश्यप हाल फिलहाल ट्विटर पर दोबारा आए हैं. आते ही उन्होंने CAA और NRC के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया था. इस मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ जमकर नारे बुलंद किए. अनुराग ने वापसी करते हुए ट्विटर पर लिखा, "अब बहुत हो चुका... और ज्यादा खामोश नहीं बैठ सकता. ये बहुत फासीवादी सरकार है... मुझे बहुत गुस्सा आता है इस बात पर कि वो लोग जो बदलाव ला सकते हैं वो खामोश बैठे हुए हैं.
अनुराग कश्यप ने इस ट्वीट के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट्स को रीट्वीट किया जिसमें देश में हो रहे घटनाक्रम के बारे में वीडियो पोस्ट किए गए हैं. मुंबई के आजाद क्रांति मैदान में भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रोटेस्ट रखा गया था जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ हजारों लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
इनमें फरहान अख्तर, रिचा चड्ढा, स्वरा भास्कर जैसे सितारे शामिल हैं.