scorecardresearch
 

एक भी सोलो 100 करोड़ फिल्म नहीं दी शाहिद ने, कबीर सिंह से बदलेगी किस्मत?

शाहिद कपूर एक भी सोलो 100 करोड़ फिल्म नहीं दे पाए हैं जबकि कार्तिक आर्यन और विक्की कौशल जैसे यंग स्टार्स 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुके हैं.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

Advertisement

बॉलीवुड में डेढ़ दशक से ज्यादा का समय बिता चुके शाहिद कपूर आज भी सुपरस्टारडम के स्तर से थोड़ा दूर दिखाई पड़ते हैं. हालांकि उन्होंने कुछ बेहतरीन भूमिकाओं से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है लेकिन एक अलग मुकाम हासिल करने के बाद भी वे सबसे भरोसेमंद सोलो स्टार के तौर पर पहचान नहीं बना पाए हैं.

शाहिद के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्में पद्मावत और जब वी मेट में दूसरे सितारों की परफॉर्मेंस ने उनकी परफॉर्मेंस को ढक सा दिया था. रणवीर सिंह ने फिल्म पद्मावत में अपनी पावर परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचा वहीं जब वी मेट में करीना की एक्टिंग के आगे शांत शाहिद के किरदार पर कम फोकस गया. हालांकि कबीर सिंह एक ऐसी फिल्म है जिसमें केवल उन पर नज़रें रहने वाली हैं.

शाहिद कपूर के करियर में जो एक बड़ी समस्या रही है वो है निरंतरता की कमी. मसलन उन्होंने जब वी मेट, हैदर, कमीने, उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों से अपना फैन बेस बनाया तो वहीं शानदार, दिल बोले हड़िप्पा, किस्मत कनेक्शन, वाह लाइफ हो तो ऐसी, दिल मांगे मोर जैसी फिल्मों से उतनी ही तेजी से लोकप्रियता खोई.

Advertisement

View this post on Instagram

Love took over his heart, mind, and soul! Meet #KabirSingh in cinemas on 21st June Link in bio. @kiaraaliaadvani @sandeepreddy.vanga @its_bhushankumar @muradkhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @santha_dop @filmykothari @tseries.official @kabirsinghmovie @cine1studios

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद की अगर विक्की कौशल से तुलना की जाए तो विक्की के स्टारडम में जबरदस्त उछाल आने का कारण ही यही है कि उन्होंने बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर दी हैं और ना केवल मल्टीस्टारर फिल्में जैसे संजू या राजी बल्कि उरी जैसी सोलो फिल्मों से भी प्रोड्यूसर्स का भरोसा जीता है कि वे अपने दम पर फिल्म निकाल सकते हैं. यही कारण है कि विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे बड़े उभरते सितारों में गिने जाते हैं.  

View this post on Instagram

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

कबीर सिंह ने शाहिद को वो प्लेटफॉर्म दिया है जिसके चलते वे सुपरस्टारडम के दहलीज पर पहुंच सकते हैं. शाहिद ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत भी की है. अक्सर 6 पैक में दिखने वाले शाहिद इस फिल्म में एक शराबी डॉक्टर की भूमिका में है. ऐसे में उन्हें इस फिल्म के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुज़रना पड़ा है.  कबीर सिंह के द्वारा शाहिद अपने आलोचकों को जवाब दे सकते हैं जो कहते हैं कि शाहिद अपने दम पर फिल्मों को सुपरहिट नहीं करा सकते है.

Advertisement

View this post on Instagram

She was his addiction, his obsession, and his love. #KabirSingh Link in bio... . . @kiaraaliaadvani @sandeepreddy.vanga @its_bhushankumar @muradkhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @santha_dop @filmykothari @tseries.official @kabirsinghmovie @cine1studios

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

सोशल मीडिया के दौर में पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी के चलते कलेक्शन्स पर प्रभाव भी डाला जा सकता है, ऐसे में अगर शाहिद की इस फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो 100 करोड़ का सफर मुश्किल नहीं होगा. शाहिद अभी तक एक भी सोलो 100 करोड़ फिल्म नहीं दे पाए हैं. वही कार्तिक आर्यन भी 'सोनू के टीटू की स्वीटी' से 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुके हैं. 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के साथ ही ना केवल शाहिद कपूर की फैन फॉलोइंग में इज़ाफा होगा बल्कि उनकी ब्रैंड इमेज भी काफी बेहतर होगी और इसके साथ ही वे सुपरस्टारडम की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement