scorecardresearch
 

परदेसी दूल्हे ने भारतीय दुल्हन के लिए गाया 'तुम ही हो'

एक परदेसी दूल्हे फ्रेंक ग्रेगरे ने अपनी भारतीय दुल्हन सिमरम मल्होत्रा के लिए रिसेप्शन में बॉलीवुड फिल्म 'आशिकी 2' का गीत 'तुम ही हो' गाया. हिन्दी ना जानने के बाद भी दुल्हे के इस प्यार को देखकर दुल्हन की आंखों में आंसू भर आए और वह भावुक होकर रोने लगी.

Advertisement
X
फ्रेंक ग्रेगरे और सिमरम मल्होत्रा
फ्रेंक ग्रेगरे और सिमरम मल्होत्रा

एक परदेसी दूल्हे फ्रेंक ग्रेगरे ने अपनी भारतीय दुल्हन सिमरम मल्होत्रा के लिए रिसेप्शन में बॉलीवुड फिल्म 'आशिकी 2' का गीत 'तुम ही हो' गाया. हिन्दी ना जानने के बाद भी दुल्हे के इस प्यार को देखकर दुल्हन की आंखों में आंसू भर आए और वह भावुक होकर रोने लगी.

Advertisement

ग्रेगरे और सिमरन मल्होत्रा की शादी 27 जून को मैरीलैंड में हुई. ग्रेगरे ने अपनी पत्नी के लिए एक कविता लिखने का प्लान किया था लेकिन उसकी सासू मां ने हिन्दी फिल्म का गाना परफॉर्म करने का सुझाव दिया.

हिन्दी ना जानने वाले के लिए हिन्दी गाने को गाना आसान नहीं होता, लेकिन प्यार सब कुछ सिखा देता है. ग्रेगरे ने कहा, मेरी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए 'तुम ही हो' इससे बेहतर गाना नहीं हो सकता. सोशल मीडिया पर वायरल हुए ग्रेगरे के इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement