खूससूरत चेहरा, गठीला बदन, जिंदादिल अंदाज और इन सब के ऊपर रौबदार अंदाज. रील लाइफ से इतर असल जिंदगी में आपने सलमान खान को गुस्सा करते देखा होगा. प्यार बांटते भी देखा होगा. लेकिन 'बजरंगी भाईजान' के सेट से एक ऐसा वीडिया सामने आया है, जिसमें आप सलमान की बच्चों जैसी हरकत और उनकी मासूम हंसी के कायल हो जाएंगे.
यूट्यूब पर 'सलमान खान फिल्म्स' की ओर से 'बजरंगी भाईजान' की डायरी की तीसरी किस्त जारी की गई है. इस वीडियो में सलमान शूटिंग के दौरान बच्चों जैसी हरकत करते दिख रहे हैं. इसमें कहीं वह सेट पर एक सहयोगी की दाढ़ी को ब्रश से पेंट करते नजर आ रहे हैं तो कहीं झील से अनोखे अंदाज में पानी पी रहे हैं. कहीं अपनी बात पर खुद जोर-जोर से ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं तो कहीं साथी कलाकारों को तंग करते हुए भी दिखे हैं.
सलमान खान के फैंस के लिए यह वीडियो एक सौगात है, जो उनके पसंदीदा एक्टर की ओर उनके प्यार को और बढ़ा देगा. वहीं, अगर आप सलमान को नहीं भी पसंद करते हैं तो उनकी मासूम हंसी आपका दिल लूट ले जाएगी.
देखें, सेट पर सलमान का जुदा अंदाज-