scorecardresearch
 

कान के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्‍चन ने उड़ा दिए सबके होश

सभी को इंतजार था कि इस बार 67वें कान इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्‍चन क्‍या पहनी हुई नजर आएंगी. और इस पूर्व सुंदरी ने अपने प्रशंसकों को जरा भी निराश नहीं किया.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्‍चन
ऐश्वर्या राय बच्‍चन

सभी को इंतजार था कि इस बार 67वें कान इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्‍चन क्‍या पहनी हुई नजर आएंगी. और इस पूर्व सुंदरी ने अपने प्रशंसकों को जरा भी निराश नहीं किया.


ऐश्वर्या जब फिश टेल वाला गोल्‍डन गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर उतरीं तो सबके होश ही उड़ गए. रोबर्टो कैवाली के इस गाउन में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ग्‍लैमर का एक्‍सट्रा तड़का लगाने के लिए उन्‍होंने रेड लिप्‍स्टिक और रेड नेलपेंट लगाई हुई थी.

Advertisement

ढ़ाई साल की आराध्‍या की मां ऐश्वर्या की रेड कार्पेट पर एंट्री देखकर हर कोई दंग रह गया. हमारी तरफ से बच्‍चन बहू को पूरे नंबर.

गौरतलब है कि 40 साल की ऐश्वर्या राय बच्‍चन लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर पिछले कई सालों से लगातार कान का हिस्सा बनती आई हैं. वह पिछले 13 सालों से कान के रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं.

Advertisement
Advertisement