फिल्म 'रमन राघव 2.0' की स्क्रीनिंग के मौके पर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी का 69वें कान फिल्म फेस्टिवल में तालियों की गड़गडाहट के साथ स्वागत किया गया. मुंबई के कुख्यात सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित फिल्म 'रमन राघव 2.0' की कान्स में सोमवार को स्क्रीनिंग की गई.
फिल्म में नवाजुद्दीन सीरियल किलर की भूमिका में हैं. इसमें विक्की कौशल पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. नवाजुद्दीन जैसे ही इस फिल्म के स्क्रीनिंग हॉल में एंट्री की वैसे ही तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत हुआ. फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले इसके निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर लिखा, 'पहली स्क्रीनिंग शुरू, हॉल भरा हुआ है.
First screening has begun.. House is packed .. Hmmmmm
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 16, 2016
'रमन राघव 2.0' के लिए नवाजुद्दीन और कश्यप को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही है. नवाजुद्दीन नियमित रूप से प्रतिष्ठित कान्स फिल्म महोत्सव का हिस्सा रहे हैं. 'रमन राघव 2.0' नवाजुद्दीन की चार सालों में आठवीं फिल्म है, जिसे कान्स में दिखाया गया है. इससे पहले कान्स में उनकी फिल्म 'द लंचबॉक्स', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'मिस लवली' और 'लायर्स डाइस' दिखाई गईं थीं.
At the Q&A for Psycho Raman @Festival_Cannes. #Cannes2016 #NawazAtCannes pic.twitter.com/U1JAoBDHVx
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) May 16, 2016
'मियां कल आना' के साथ नवाजुद्दीन फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी उतरे हैं. इस फिल्म की स्क्रीनिंग भी कान्स में हुई. यह फिल्म नवाजुद्दीन के भाई शम्स सिद्दिकी द्वारा निर्देशित है. कान्स फिल्म फेस्टिवल बुधवार से शुरू हुआ है यह 22 मई तक चलेगा.