scorecardresearch
 

Cannes 2017: RK टैटू के साथ दिखा दीपिका का diva लुक

कान फिल्म फेस्टिवल शुरू हो गया है और यहां पर पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

Advertisement
X
कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण
कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण

Advertisement

70वां कान फिल्म फेस्टिवल बुधवार से शुरू हो गया है. इस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर की बेहतरीन फीचर और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है और रेड कारपेट पर दुनिया भर के खूबसूरत हसीनाएं अपना जलवा बिखेरती हैं.

कान फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन भी दीपिका का जादू छाया रहा. ग्रीन कलर के फ्लोर लेंथ गाउन में दीपिका किसी ग्रीक गॉडेस से कम नहीं लग रही थीं. ड्रेस से मैंचिंग मेकअप और हाई बन में दीपिका काफी ग्लैमरस नजर आ रही थीं.

Cannes 2017: रेड कार्पेट पर उतरीं दीपिका देखें, उनका मस्ताना लुक

वहीं दूसरे दिन सुबह दीपिका के दो लुक सोश मीडियर पर वायरल हुए जिसमें एक में दीपिका ने शॉर्ट पिंक ड्रेस पहनी हुई थी तो दूसरे लुक में दीपिका येलो ड्रेस में गजब की सुंदर लग रही थीं.

Advertisement

Pretty in Pink 💗💗 Day 2, Look 2 #deepikapadukone #deepikaatcannes

A post shared by Team Deepika (@teamdeepika_fc) on

 Cannes 2017 में रेड कार्पेट पर खिसक गई इस मॉडल की ड्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण यहां पहुंच चुकी हैं और उनके ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. दीपिका का पहले दिन का रेड कार्पेट लुक भी काफी हॉट और फैशनेबल दिखा. दीपिका का डार्क मेकअप लुक और नेट गाउन उन पर खूब जंच रहा था.

Cannes 2017: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दीपिका का रेड गाउन लुक

दीपिका ने एक्सेसरीज भी अपने लुक से मेल खाते हुए ही चुने हैं.

 

लॉरियल पेरिस की ब्रांड अंबेसेडर ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण के साथ ही हॉलीवुड कलाकार जूलियन मरे, इवा, लोंगोरिया के साथ 70वें कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करेंगी. कान अपीयरेंस के लिए दीपिका सबसे पहले फ्रेंच रिवीरा पहुंच गईं. वहां मौजूद दीपिका की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

दीपिका के दो लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जहां एक लुक में दीपिका ने रेड गाउन पहना है तो दूसरे लुक में दीपिका काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

Killer 💘💘💘 . . . #LifeAtCannes #DeepikaAtCannes #pleasefollow #GainFollowers

A post shared by Deepika Padukone (@team.padukone.deepika) on

इंस्टाग्राम पर दीपिका के फैनपेज पर लगातार कान फिल्म फेस्ट‍िवल की सारी अपडेट आ रही हैं.

Advertisement

इन तारीखों में रेड कारपेट पर कहर ढाएंगी दीपिका, ऐश्वर्या और सोनम
दीपिका पादुकोण 17-18 मई को रेड कार्पेट पर चलेंगी, ऐश्वर्या राय 19-20 मई को और सोनम कपूर 21-22 मई को रेड कार्पेट पर चलेंगी. ये जानकारी ब्रांड के स्पोक्सपर्सन ने दी है.

दीपिका पहुंची कान, तस्वीर आई सामने
दीपिका पादुकोण 70वें कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंच चुकी हैं. कान पहुंच कर उनकी पहली तस्वीर शेयर की जा चुकी है. दीपिका पादुकोण के फैन्स उन्हें रेड कार्पेट पर देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं और माना जा रहा है कि वो अपनी फिल्म 'राम लीला' भी कान में प्रदर्शित करेंगी. 

ये तस्वीर दे रही है सबूत, दीपिका ने हटा दिया रणबीर के नाम का टैटू

पिछले 20 साल से मेकअप पार्टनर है लॉरियल
लॉरिअल पिछले बीस सालों से इस फिल्म फेस्टिवल का मेकअप पार्टनर है और कान 2017 में ये अपनी लंबी पार्टनरशिप का जश्न मनाएगा. इसके लिए फ्रेंच रिवेरा पर मई में होने वाले इस फेस्टिवल में ब्रांड के प्रतिष्ठित अंबेसेसडर और कई अन्य लोग शामिल होंगे.

ये है इस बार खास
कान फिल्म फेस्टिवल 17 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा. इस बार लॉरिअल पेरिस फिल्म समारोह की 70वीं सालगिरह और अपने पेरिस ओपन एयर सिनेमा ब्रांड की 20वीं सालगिरह मनाएगा.

Advertisement
Advertisement