बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन के बाद उन्हें कई अवॉर्ड शोज में नम आंखों के साथ याद किया गया. 24 फरवरी को श्रीदेवी की बाथटब में डूब जाने से मौत हो गई थी. इस साल फ्रांस के कान्स शहर में आयोजित हुए 71वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिवंगत श्रीदेवी को विशेष सम्मान दिया गया. उन्हें Titan Reginald F. Lewis फिल्म आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. श्रीदेवी की ओर से यह अवॉर्ड फिल्ममेकर सुभाष घई ने लिया.
निधन के बाद श्रीदेवी का एक और वीडियो वायरल, बेटी खुशी को डांटते दिखीं
इस कार्यक्रम में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के भी पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन किसी कारणवश वे इस कार्यक्रम में शरीक नहीं हो सके. इसलिए फिल्ममेकर सुभाष घई और प्रोड्यूसर नम्रता गोयल ने यह अवॉर्ड स्वीकार किया. बता दें कि यह अवॉर्ड फिल्म इंडस्ट्री की महिलाओं को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है. श्रीदेवी को भारतीय सिनेमा में विशेष योगदान के लिए यह अवॉर्ड दिया गया.
श्रीदेवी का पुराना वीडियो वायरल, जाह्नवी की उतार रहीं नकल
सुभाष घई ने अपने वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से अवॉर्ड स्वीकार करने की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने लिखा- लीजेंड श्रीदेवी द्वारा भारतीय सिनेमा में किए गए योगदान के लिए उनकी तरफ से कान्स फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड स्वीकार करना सम्मान की बात थी. मैंने भी उनके साथ अपना अनुभव वेस्टर्न ऑडियंस के साथ साझा किया.It was honour to receive Award on behalf of legend @SrideviBKapoor at @Festival_Cannes yesterday for her outstanding contribution in indian cinema n shared my experience with impeccable inimitable actor to western audience hosted by Titan Reginald F. Lewis film honours 🎥 pic.twitter.com/5QZsTYtVkG
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) May 17, 2018