70वां कान फिल्म फेस्टिवल बुधवार से शुरू हो गया है. इस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर की बेहतरीन फीचर और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है और रेड कारपेट पर दुनिया भर के खूबसूरत हसीनाएं अपना जलवा बिखेरती हैं.
गुरुवार को कान के दूसरे दिन मॉडल बेला हदीद रेड कार्पेट पर लाइट पिंक गाउन में नजर आईं लेकिन बेला इसी दौरान उप्स मोमेंट का शिकार हो गईं. बेला इस इवेंट में अपने फादर के साथ पहुंची थीं और सीढ़ियां चढ़ते समय उनकी ड्रेस फिसल गई है.
बता दें कि बेला सिर्फ 20 साल की हैं. बेला एक सुपरमॉडल हैं और वो यहां Alexandre Vauthier के स्ट्रैपलेस गाउन में पहुंचीं. ड्रेस फिसलने के बाद भी बेला ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ रेड कार्पेट पर पोज दिए.
Cannes 2017: रेड कार्पेट पर उतरीं दीपिका देखें, उनका मस्ताना लुक
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब बेला मॉलफंक्शन का शिकार हुई हैं. पिछले साल भी बेला रेड कार्पेट पर रेड ड्रेस में कुछ इसी तरह परेशान हुई थीं.
कान फिल्म फेस्टिवल 17 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा. इस बार लॉरिअल पेरिस फिल्म समारोह की 70वीं सालगिरह और अपने पेरिस ओपन एयर सिनेमा ब्रांड की 20वीं सालगिरह मनाएगा.
Cannes 2017: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दीपिका का रेड गाउन लुक