scorecardresearch
 

‘काई पो चे’ की तुलना ‘3 इडियट्स’ से नहीं: चेतन भगत

चेतन भगत अपनी एक और किताब पर आधारित आने वाली दूसरी फिल्म ‘काई पो चे’ की तुलना ‘3 इडियट्स’  से नहीं करना चाहते.

Advertisement
X

चेतन भगत अपनी एक और किताब पर आधारित आने वाली दूसरी फिल्म ‘काई पो चे’ की तुलना ‘3 इडियट्स’ से नहीं करना चाहते.

Advertisement

चेतन भगत की किताब ‘फाइव प्वाइंट समवन’ पर आधारित ‘3 इडियट्स’ को मिली अपार सफलता के बाद उन्हीं की ‘थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ पर आधारित एक और फिल्म ‘काई पो चे’ 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

चेतन भगत बताते हैं, ‘काई पो चे, रिलीज होने वाली है और मैं बस इतना चाहता हूं कि जिस प्रकार लोगों ने ‘3 इडियट्स’ को पसंद किया वैसे ही इसे भी पसंद करें. मैं बॉक्स ऑफिस के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा क्योंकि मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता.’

अभिषेक कपूर निर्देशित ‘काई पो चे’ में नए चेहरे दिखाई देंगे. सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म से बड़े पर्दे पर अपने कॅरियर की शुरुआत कर रहे हैं जबकि अमित साध और राजकमल यादव ने अब तक गिनती की फिल्में ही की हैं.

Advertisement

अहमदाबाद के प्लॉट पर रची गई ‘काई पो चे’ तीन दोस्तों के सपनों, महत्वाकांक्षाओं और अपने लक्ष्य को समझने तक किए गए संघर्षों की कहानी है.

Advertisement
Advertisement