scorecardresearch
 

22 से 24 अगस्‍त तक दिल्‍ली में नॉर्थ इस्‍ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन

दिल्ली में तीन दिन तक चलने वाले फिल्म फेस्टिवल 'फ्रेगरेंस फ्रॉम द नॉर्थ ईस्ट' का आयोजन किया जा रहा है. दिल्‍ली में 22 से 24 अगस्त तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में नोर्थ इस्‍ट रीजन की फिल्में दिखाई जाएंगी.

Advertisement
X

दिल्ली में तीन दिन तक चलने वाले फिल्म फेस्टिवल 'फ्रेगरेंस फ्रॉम द नॉर्थ ईस्ट' का आयोजन किया जा रहा है. दिल्‍ली में 22 से 24 अगस्त तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में नॉर्थ ईस्‍ट रीजन की फिल्में दिखाई जाएंगी.

Advertisement

यह फिल्‍म फेस्टिवल निदेशालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम कॉप्लेक्स में आयोजित किया गया है.

फिल्म फेस्टिवल में नॉर्थ ईस्‍ट के जाने माने अभिनेता, कलाकार और निर्देशक शिरकत करेंगे, जिनमें जाहनु बरुआ, सीमा बिस्वास, आदिल हुसैन, गीतांजलि थापा, अब्दुल मजीद, मपुइया छोंगथु, प्रदीप कुर्बाह, मर्लविन मुखिम, ओइनम गौतम सिंह, तोंथोई बोनी शर्मा, मीना देबबर्मा, ताशि ल्हुमु, तिआइन्ला जमीर और प्रशांत रसैली हैं.

इसके अलावा इस फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ मिजो भाषा की फिल्म 'खाव्नलुंग रन' की स्क्रिन‍िंग से होगा, जबकि मेघालय की फिल्म 'री' की स्क्रिन‍िंग के साथ इस फेस्टिवल का समापन होगा .इस फेस्टिवल में संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से नॉर्थ ईस्‍ट राज्यों के हस्तश‍िल्प की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

ललित कला अकादमी की मदद से कलाकारों की पेटिंग्‍स की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी और इसके साथ साथ नॉर्थ ईस्‍ट व्‍यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे.

Advertisement

तीन दिन तक चलने वाले इस नॉर्थ ईस्‍ट फिल्‍म फेस्टिवल में एंट्री फ्री है.

Advertisement
Advertisement