अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को ओर भी मजेदार बना दिया फिल्म में शामिल हुए एक नए किरदार ने. मार्वल कॉमिक्स के फेवरेट करेक्टर स्पाइडर मैन भी अब इस फिल्म की फाइटर ब्रिगेड में शामिल हो चुके हैं.
इस बार 'कैप्टन अमेरिका : सिविल वॉर' बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है फिल्म के रिलीज से पहले ही फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर हिट हो गया है. रोमांच और हैरतअंगेज दृश्यों से भरपूर इस ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त हिट मिल रहे हैं. एक दिन पहले रिलीज हुए फिल्म के इस ट्रेलर को डेढ करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फिल्म के ट्रेलर को देखकर यह साफ जाहिर है कि फिल्म का रोमांच इस बार और दोगुना होने वाला है. फिल्म में क्रिस इवन्स कैप्टन अमेरिका के किरदार में दूनिया को अपनी टीम के साथ बचाते नजर आएंगे लेकिन तभी आर्यन मैन फेम टॉनी स्ट्राक से ही उनका मतभेद हो जाएगा और दुनिया को बचाने से पहले ही इस फाइटर टीम में आपस में ही घमासान छिड़ जाएगा.
इसी घमासान के बीच टॉम हैंक्स के लिए मैदान में उतरेगा नया खिलाड़ी स्पाइडर मैन .
देखें फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' का नया ट्रेलर रिलीज: