scorecardresearch
 

हवा में 'दौड़ती' नजर आएंगी fast and furious-7 में कारें, देखें ट्रेलर

तेज रफ्तार कारों से दर्शकों के होश उड़ा देने वाली फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की सातवीं फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म का दूसरा धांसू ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. ट्रेलर में फिल्म के सितारे हवा में कार 'दौड़ाते' नजर आएंगे. फिल्म 3 अप्रैल 2015 को रिलीज हो रही है.

Advertisement
X
fast and furious 7 फिल्म का एक सीन
fast and furious 7 फिल्म का एक सीन

तेज रफ्तार कारों से दर्शकों के होश उड़ा देने वाली 'फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज' की सातवीं फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म का दूसरा धांसू ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. ट्रेलर में फिल्म के सितारे हवा में कार 'दौड़ाते' नजर आ रहे हैं. फिल्म 3 अप्रैल 2015 को रिलीज हो रही है.

Advertisement

फास्ट एंड फ्यूरियस-7 फिल्म एक्टर पॉल वॉकर की आखिरी फिल्म है. साल 2013 में एक सड़क हादसे में पॉल की मौत हो गई थी. इस सीरीज की पहली फिल्म 2001 में आई थी. फास्ट एंड फ्यूरिस सीरीज की फिल्मों को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है. फिल्म की कहानी क्रिस मॉर्गन ने लिखी है और इस डायरेक्ट किया है जेम्स वैन ने.

देखें फिल्म का नया ट्रेलर

Advertisement
Advertisement