तेज रफ्तार कारों से दर्शकों के होश उड़ा देने वाली 'फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज' की सातवीं फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म का दूसरा धांसू ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. ट्रेलर में फिल्म के सितारे हवा में कार 'दौड़ाते' नजर आ रहे हैं. फिल्म 3 अप्रैल 2015 को रिलीज हो रही है.
फास्ट एंड फ्यूरियस-7 फिल्म एक्टर पॉल वॉकर की आखिरी फिल्म है. साल 2013 में एक सड़क हादसे में पॉल की मौत हो गई थी. इस सीरीज की पहली फिल्म 2001 में आई थी. फास्ट एंड फ्यूरिस सीरीज की फिल्मों को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है. फिल्म की कहानी क्रिस मॉर्गन ने लिखी है और इस डायरेक्ट किया है जेम्स वैन ने.
देखें फिल्म का नया ट्रेलर