2067 के समय पर आधारित शॉर्ट फिल्म 'कार्बन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में जैकी भगनानी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और प्राची देसाई लीड रोल में हैं.
फिल्म की कहानी ग्लोबल वॉर्मिंग पर आधारित है और दिखाती है कि अगर हम ग्लोबल वॉर्मिंग के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेते हैं तो भविष्य में हमें क्या खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. नवाजुद्दीन फिल्म में विलेन बने हैं, जो मंगल ग्रह के प्राणी हैं. वहीं, जैकी पृथ्वी के निवासी है.
देखें, फिल्म का ट्रेलर:
2067 तक जाते-जाते ऑक्सीजन एक कारोबार में बदल जाएगा और लोग उसके लिए लड़ेंगे. फिल्म को मैत्री बाजपेयी ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज कर दिया गया था.
A glimpse into 2067 !
Trailer out tomorrow ! #CARBON @LargeShortFilms @jackkybhagnani @Nawazuddin_S pic.twitter.com/vAJvp4PwXp
— Prachi Desai (@ItsPrachiDesai) July 26, 2017
नवाजुद्दीन हाल ही में 'मॉम' में नजर आए थे, जहां उनके एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है. इसके बाद उनकी फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' भी जल्द रिलीज होगी.
जल्द रिलीज होगी नवाजुद्दीन की Autobiography, खुलेंगे अनसुने राज
वहीं, प्राची देसाई पिछले साल आई फिल्म 'रॉक ऑन 2' में नजर आई थीं और जैकी भगनानी साल 2015 में आई फिल्म 'वेलकम टू कराची' में इससे पहले नजर आए थे.