देश में नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन और हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने भी हाल में एक ट्वीट के जरिए CAA के विरोध में आवाज उठाई थी. लेकिन उनका विरोध जताना उन पर ही भारी पड़ गया है. सैदाबाद में उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 121 (भारत सरकार के खिलाफ छेड़ना या युद्ध छेड़ने के लिए उकसाना), 121A (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचना), 120B (आपराधिक साजिश रचना) और 505 (समुदायों के बीच नफरत पैदा करना) के तहत केस दर्ज किया गया है.
फरहान पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने लोगों में डर और अराजकता पैदा करने के साथ-साथ मुस्लिमों, ट्रांसजेंडर्स, नास्तिक और दलितों को राष्ट्र के खिलाफ भड़काने का काम किया है. फरहान पर देश के अलग-अलग समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया गया है.
दरअसल, फरहान ने CAA के खिलाफ एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने CAA/CAB की डिटेल साझा की थी. साथ ही लिखा था, 'यहां आपको यह जानने की जरूरत है कि क्यों ये आंदोलन जरूरी हैं. मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में 19 दिसंबर को मिलते हैं. सोशल मीडिया में अकेले आंदोलन करने का वक्त खत्म हो गया है.'
Here’s what you need to know about why these protests are important. See you on the 19th at August Kranti Maidan, Mumbai. The time to protest on social media alone is over. pic.twitter.com/lwkyMCHk2v
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 18, 2019
इसके दो दिन बाद उन्होंने मुंबई पुलिस को धन्यवाद देते हुए एक और ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए मुंबई को शाबाशी और लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए मुंबई पुलिस को धन्यवाद'.
Well done Mumbai on a peaceful protest today and a special shout out to the @MumbaiPolice for overseeing the safety and security of all gathered. #Respect
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 19, 2019
CAA विरोध में खड़े हुए ये सेलेब्स
बता दें फरहान के अलावा CAA के विरोध में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट, स्वरा भास्कर, डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी आवाज उठाई है.