scorecardresearch
 

कविता शेयर करने पर बिग बी के खिलाफ केस और 1 करोड़ की मांग

अकसर अपने फैन्स के साथ अपनी कविताएं और लेख शेयर करने वाले बिग बी एक कविता शेयर कर कानूनी मामले में फंस गए है .

Advertisement
X
Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

अकसर अपने फैन्स के साथ अपनी कविताएं और लेख शेयर करने वाले बिग बी एक कविता शेयर कर कानूनी मामले में फंस गए है .

Advertisement

हिन्दी अखबार 'नवभारत टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट पर किसी विकास दूबे नाम के शख्स ने 'कोर्ट का कुत्ता' नाम की एक कविता पोस्ट की और बिग बी ने इस कविता को विकास दुबे के नाम से ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर दिया और लिखा, 'मेरे एक फॉलोवर विकास दुबे की एक और शानदार कथा'.

असल में यह कविता विकास दुबे नहीं बल्कि हरियाणा के रोहतक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जगबीर राठी की थी. जगबीर राठी ने जब अपनी कविता को किसी और के नाम से शेयर किए हुए पाया तो उन्होंने अमिताभ को इसकी सही जानकारी ई-मेल करके और ट्विटर, फेसबुक पर दी. लेकिन किसी के इस बारे में जवाब ना मिलने पर जगबीर राठी ने कानून का सहारा लिया. जगबीर राठी ने अमिताभ बच्चन को लीगल नोटिस भेजकर 15 दिन में जवाब और 1 करोड़ रुपये की मांग की है.

Advertisement

सूत्रों के ममुताबिक, राठी ने 2006 में 'माटी का चूल्हा' किताब लिखी थी, इसी किताब में 'कोर्ट में कुत्ता' नाम की कविता शामिल है.

Advertisement
Advertisement