लंबे अर्से से खबरों और विवादों से दूर रहीं मल्लिका शेरावत एक बार फिर से चर्चा में है. 'मर्डर' फेम मल्लिका के खिलाफ राष्ट्रध्वज का कथित रूप से अपमान करने का मामला दर्ज किया गया है. हैदराबाद पुलिस ने अदालत के निर्देश के बाद मामला दर्ज कर लिया है.
सहायक पुलिस आयुक्त मोहम्मद अब्दुल बारी ने बताया, 'यह अदालत द्वारा भेजा गया मामला है. अदालत के निर्देश के बाद मल्लिका शेरावत के खिलाफ फलकनुमा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत मामला दर्ज किया गया है.'
मल्लिका के खिलाफ शहर के दो लोगों कादिर और समीउददीन ने एक स्थानीय मजिस्ट्रेट अदालत से शिकायत की थी. शिकायत में कहा कि एक्ट्रेस ने आगामी फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' के पोस्टर में अपने शरीर को तिरंगे से लपेट रखा है, जो राष्ट्रध्वज का अपमान है. ऐसे में मल्लिका के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' राजस्थान में हुए भंवरी देवी हत्याकांड से प्रेरित है. इस फिल्म में भंवरी देवी का रोल मल्लिका शेरावत अदा कर रही हैं.