मुंबई में एक 28 वर्षीय कास्टिंग डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. डायरेक्टर पर आरोप है कि उसने एक 27 वर्षीय एक्टर के प्राइवेट फोटोग्राफ को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया है. एक्टर की ये फोटोज उनके दोस्त के साथ थीं.
पीटीआई के मुताबिक, आरोपी की पहचान महावीर तक अलियाज नकुल के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता का बॉयफ्रेंड भी कास्टिंग डायरेक्टर है. कुछ समय पहले महावीर ने एक सीरियल के कास्टिंग वर्क के लिए 3 लाख रुपए दिए थे. बाद में काम शुरू नहीं हुआ तो महावीर ने अपने पैसे वापस मांगे और दूसरे कास्टिंग डायरेक्टर का मोबाइल फोन छीन लिया.
पिछले साल दिसंबर में, एक व्यक्ति ने एक्ट्रेस को बताया कि उसने उनकी प्राइवेट फोटोज़ देखी हैं. ये फोटोज़ उसके बॉयफ्रेंड के साथ है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अधिकारियों ने बताया, 'हमने आरोपी को छेड़छाड़ और IT एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. आरोपी को रविवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा. इसमें आरोपी की पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी.' पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता की तस्वीरें वायरल करने के लिए कई फेक अकाउंट भी बना लिए थे.
भाई को लेकर इमोशनल हुईं जूही, कहा- 'कभी नहीं सोचा था वो यूं चला जाएगा'
ऋतु नंदा के निधन के बाद इमोशनल नीतू कपूर, शेयर की ये तस्वीर
पुलिस ने किया था सैक्स रैकेट का भंडाफोड़
इससे पहले मुंबई के अंधेरी इलाके के ड्रैगन फ्लाई होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक रैकेट चलाने वाली महिला प्रिया शर्मा को गुरुवार शाम गिरफ्तार किया था. साथ ही पुलिस ने 3 लड़कियों को रेस्क्यू किया था.
पुलिस ने जिन तीन लड़कियों को रेसक्यू किया था वो टीवी एक्ट्रेसेज थीं. पुलिस की टीम ने शाम के समय में होटल में छापेमारी की. पुलिस ने इस पर कहा था- तीन लड़कियों को रेसक्यू किया गया जो टीवी एक्ट्रेस हैं. साथ ही रैकेट चलाने वाली महिला प्रिया शर्मा जो विनायक टूर्स एंड ट्रेवल की मालकिन है, टूर एंड ट्रेवल के आड़ में बड़े-बड़े होटलों में देह व्यापार के लिए लड़कियां भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.”