scorecardresearch
 

जानिए कौन है मधुर भंडारकर की 'कैलेंडर गर्ल्स' की पांच हसीनाएं

लीजिए कैलेंडर गर्ल्स के बारे में खुलासा हो गया है. मधुर भंडारकर और प्रोड्यूसर संगीता अहीर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कैलेंडर गर्ल' का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
Film 'Calendar girls' poster
Film 'Calendar girls' poster

लीजिए 'कैलेंडर गर्ल्स' के बारे में खुलासा हो गया है. मधुर भंडारकर और प्रोड्यूसर संगीता अहीर की बहुप्रतीक्षित फिल्म कैलेंडर गर्ल का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है.

Advertisement

मधुर भंडारकर ने अपनी इस फिल्म के टीजर लुक को ट्वीट कर जारी किया है.

इसमें पांच हसीनाओं को दिखाया गया है, जिन्होंने पोस्टर को जानदार बना दिया है. फिल्म की कहानी पांच हसीन मॉडल और उनकी ग्लैमरस दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म को संगीता अहीर ने प्रोड्यूस किया है और मधुर ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म से आकांक्षा पुरी, अवनी मोदी, कायरा दत्ता, रूही सिंह और सतरूपा पाइन करियर शुरू करने जा रही है. फिल्म 7 अगस्त को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement