scorecardresearch
 

प्रसून जोशी ने बताई पद्मावत में 400 कट लगाने की सच्चाई

फिल्म पद्मावत पर सेंसर बोर्ड की आपत्त‍ि की खबरें कई दिनों तक चर्चा में रही थीं. सेंसर बोर्ड ने कई सीन पर आपत्त‍ि जताई थी. यह भी कहा गया कि बोर्ड ने फिल्म में 400 जगह कैंची चलाई है. हाल ही में सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने इस बारे में अपनी सफाई दी.

Advertisement
X
 प्रसून जोशी
प्रसून जोशी

Advertisement

फिल्म पद्मावत पर सेंसर बोर्ड की आपत्त‍ि की खबरें कई दिनों तक चर्चा में रही थीं. सेंसर बोर्ड ने कई सीन पर आपत्त‍ि जताई थी. यह भी कहा गया कि बोर्ड ने फिल्म में 400 जगह कैंची चलाई है. हाल ही में सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने इस बारे में अपनी सफाई दी.

 सीबीएफसी प्रमुख प्रसून जोशी ने एक इवेंट के दौरान कहा, 'संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' में सेंसर बोर्ड द्वारा 400 बार कैंची लगाये जाने के बाद पास किये जाने की फर्जी खबरों ने मुझे निराश कर दिया था.

मेवाड़ राजघराने ने स्मृति ईरानी को लिखा लेटर, प्रसून जोशी पर उठाए सवाल

पिछले साल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख के रूप में पहलाज निहलानी की जगह लेने वाले जोशी इस बात को लेकर सहमत दिखे कि ऐसे मामलों में राजनीतिकरण की गुंजाइश होती है, लेकिन सेंसर बोर्ड को समाज के किसी भी हिस्से की चिंता पर गौर करने जरूरत होती है.

Advertisement

VIDEO: ऐसे शूट हुआ पद्मावत का 'बिनते दिल' गाना, अंत में भंसाली बोले...

बता दें कि फिल्म की रिलीज के दौरान प्रसून जोशी ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि पैनल का गठन विवाद पर सही राय देने के लिए किया गया था. यही वजह थी कि पैनल में इतिहासकार और राजघराने के लोग शामिल किए गए थे. पैनल ने बस सलाह दी है, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. लेकिन बात फिल्म पर अंतिम फैसले की है तो वह सेंसर बोर्ड ने दिया है. सीबीएफसी इस पर अपना अंतिम फैसला करेगी, इस बात की जानकारी पैनल में मौजूद सभी सदस्यों को पहले से थी.

Advertisement
Advertisement