scorecardresearch
 

CBFC ने बिना कैंची चलाए पास किया 'उड़ता पंजाब' का ट्रेलर

अनुराग कश्यप ने फिल्म 'उड़ता पंजाब' को बिना किसी कट के मंजूरी दिए जाने के सीबीएफसी का शुक्रिया किया है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर और अालिया भट्ट
शाहिद कपूर और अालिया भट्ट

Advertisement

अनुराग कश्यप ने अपनी आने वाली फिल्म 'उड़ता पंजाब' के कथित उत्तेजक सामग्री वाले ट्रेलर को बिना कांट-छांट के मंजूरी देने के लिए सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का शुक्रिया अदा किया है. अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की नाराजगी झेलते रहे अनुराग कश्यप ने कहा कि वह सेंसर बोर्ड के इस कदम से हैरान हैं.

अनुराग ने ट्वीट किया, 'उड़ता पंजाब को बिना किसी कट के मंजूरी दिए जाने के लिए हैरान हूं और सीबीएफसी का शुक्रिया. उन्होंने लिखा, सीबीएफसी के अड़ि‍यल रवैये के लिए हमेशा बुरा भला कहने के बाद अब उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए. धन्यवाद मिस्टर निहलानी. उम्मीद है कि यह जारी रहेगा.

कल मुंबई में फिल्म के निर्माताओं और शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान तथा दिलजीत दोसांझ समेत फिल्म के कलाकारों ने इस अपराध आधारित थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर जारी किया . फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है जो 17 जून को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement