सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) अब एक नए अवतार में दिखेगा. दरअसल सीबीएफसी का नया लोगो और सर्टीफिकेट डिज़ाइन लॉन्च हुआ है. मुंबई में एक कार्यक्रम में इसे सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लॉन्च किया.
नए लोगो और प्रमाण पत्र की पहचान सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष द्वारा दी गई. नए लोगो और सर्टिफिकेट को लेकर सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी उत्साहित हैं. प्रसून का कहना है कि नए लोगो का डिजाइन भविष्य को सोच कर किया गया है. यह आज की डिजिटल दुनिया के लिए एकदम सटीक बैठता है. चीफ गेस्ट के तौर पर सूचना और प्रसारण सचिव अमित खरे भी उपस्थित थे. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इसकी सूचना दी है.
#CBFC unveils its new logo and certificate design... At the industry meet - a first of its kind - hosted by #CBFC Chief Prasoon Joshi with I&B Minister Shri Prakash Javadekar as chief guest and I&B Secretary Shri Amit Khare, #CBFC unveiled a new logo and certificate design. pic.twitter.com/5SlgEY219s
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 31, 2019
इस नए लोगो और सर्टीफिकेट को सीबीएफसी के अध्यक्ष ने पहचान दी गई. सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी ने इसे काफी सकारात्मक कदम बताया है. उन्होंने कहा कि इस लोगो को भविष्य को देखते हुए डिजाइन किया गया है. ये आज के दौर की सोशल मीडिया और इंटरनेट जनरेशन के हिसाब से बिल्कुल ठीक है. गौरतलब है कि इस डिजाइन को नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपोसिट्री लिमिटेड की टेक्निकल सपोर्ट टीम के साथ मिलकर डिजाइनर रोहित देवगन ने तैयार किया है.
गौरतलब है कि सीबीएफसी भारत में रिलीज होने वाली विभिन्न श्रेणी की फिल्मों के लिए सर्टीफिकेट जारी करता है. बोर्ड की अनुमति के बिना भारत में किसी फिल्म का पब्लिक में प्रदर्शन नहीं किया जा सकता.