scorecardresearch
 

CBFC के पैनल में शामिल प्रोफेसर ने पद्मावती को बताया 'विशुद्ध मसाला'

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गई है. इस फिल्म पर फैसला लेने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इतिहासकार और जानकारों का एक पैनल गठित किया था. इस पैनल में शामिल प्रोफेसर कपिल कुमार ने फिल्म के कंटेंट पर आपत्त‍ि जताई.

Advertisement
X
कपिल कुमार
कपिल कुमार

Advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गई है. इस फिल्म पर फैसला लेने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इतिहासकार और जानकारों का एक पैनल गठित किया था. इस पैनल में शामिल प्रोफेसर कपिल कुमार ने फिल्म के कंटेंट पर आपत्त‍ि जताई.

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में सोशल साइंस के प्रोफेसर कपिल कुमार ने पद्मावती में साफ तौर पर बड़ी तथ्यात्मक गलतियां पाई हैं. उन्होंने इसे 'विशुद्ध मसाला' फिल्म कहा है. उनका कहना है कि यदि इस फिल्म को बिना किसी चेंज के रिलीज किया गया तो ये सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर तनाव पैदा कर सकती है. यह एक मनोरंजक फिल्म है, इसे इतिहास आधारित फिल्म कहकर रिलीज नहीं किया जा सकता.

CBFC ने नहीं दी पद्मावती में कट की सलाह, सेंसर चीफ प्रसून ने दिए इन 4 सवालों के जवाब

Advertisement

बता दें कि कपिल कुमार उन तीन सदस्यों में शामिल थे, जिन्हें सीबीएफसी ने फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया था. आजतक को सूत्रों ने बताया कि पैनल की तीन बड़ी आपत्तियों (फिल्म का टाइटल, घूमर डांस और डिस्क्लेमर) पर निर्माता बदलाव को तैयार हैं. इस बदलाव के बाद सेंसर बोर्ड फिल्म को UA सर्टिफिकेट देगा. मीटिंग में CBFC चीफ प्रसून जोशी, उदयपुर पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ और जयपुर यूनि‍वर्सिटी के डॉ चंद्रमणी सिंह भी शामिल थे.

क्या है पद्मावती पर जारी विवाद

फिल्म को लेकर लंबे समय से हंगामा है. आरोप है कि भंसाली ने पद्मावती के व्यक्तित्व को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. आरोप है कि फिल्म में रानी पद्मावती और खि‍लजी के बीच ड्रीम सीक्वेंस है. हालांकि भंसाली खुद इस बात को खारिज कर चुके हैं. बाद में एक बयान में उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी फिल्म मालिक मोहम्मद जायसी की पद्मावत पर आधारित है.

भंसाली की पद्मावती को CBFC की हरी झंडी, नए टाइटल के साथ हो सकती है रिलीज!

विवाद की वजह से 12 दिसंबर को प्रस्तावित फिल्म सेंसर में अटक गई और इसकी रिलीज डेट टालनी पड़ी. भंसाली को संसदीय कमेटी के सामने भी पेश होना पड़ा, जहां वो कई सवालों का जवाब नहीं डे पाए. चर्चा है कि अगर फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है. हालांकि अभी सेंसर को इसे पास करना है. पद्मावती को लेकर विवाद भी शांत नहीं हुए हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण पद्मावती की भूमिका जबकि रणवीर सिंह अलाउद्दीन खि‍लजी और शाहिद राज रतन सिंह रावल के किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement