फिल्म इंडस्ट्री और सेंसर बोर्ड के बीच खींचतान हमेशा जारी रहता है. अब सेंसर चीफ पहलाज निहलानी के खिलाफ निर्देशक डेक्सिन चहरा आवाज उठाएंगे.
'नाम शबाना' से सेंसर बोर्ड ने हटाए घरेलू हिंसा और संता बंता वाले सीन्स
दरअसल डेक्सिन की फिल्म 'समीर' के क्लाइमेक्स में विलेन की एक डायलॉग है, 'एक मन की बात कहूं'. अब पहलाज निहलानी इस डायलॉग को बस इसलिए काटना चाहते हैं क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो शो का टाइटल है.
'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' को सेंसर बोर्ड ने बताया 'असंस्कारी', नहीं दिया सर्टिफिकेट
डायरेक्टर यह जानना चाहते हैं कि कौन सी गाइडलाइन के तहत इसे काटने के लिए कहा जा रहा है. यह एक थ्रिलर फिल्म है, जो 2008 में अहमदाबाद में हुए ब्लास्ट पर आधारित है.
फिल्म के मुख्य किरदारों में सीमा बिस्वास, अंजली पाटिल, सुब्रत दत्ता और जीशान मोहम्मद हैं.