scorecardresearch
 

मोदी करते हैं, इसलिए सेंसर बोर्ड और किसी को नहीं करने देगा 'मन की बात'

फिल्म इंडस्ट्री और सेंसर बोर्ड के बीच खींचतान जारी है. पहलाज निहलानी अब डेक्सिन चहरा की फिल्म समीर से एक डायलॉग हटाने की बात कर रहे हैं.

Advertisement
X
पहलाज निहलानी
पहलाज निहलानी

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री और सेंसर बोर्ड के बीच खींचतान हमेशा जारी रहता है. अब सेंसर चीफ पहलाज निहलानी के खिलाफ निर्देशक डेक्सिन चहरा आवाज उठाएंगे.

'नाम शबाना' से सेंसर बोर्ड ने हटाए घरेलू हिंसा और संता बंता वाले सीन्स

दरअसल डेक्सिन की फिल्म 'समीर' के क्लाइमेक्स में विलेन की एक डायलॉग है, 'एक मन की बात कहूं'. अब पहलाज निहलानी इस डायलॉग को बस इसलिए काटना चाहते हैं क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो शो का टाइटल है.

'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' को सेंसर बोर्ड ने बताया 'असंस्कारी', नहीं दिया सर्टिफिकेट

डायरेक्टर यह जानना चाहते हैं कि कौन सी गाइडलाइन के तहत इसे काटने के लिए कहा जा रहा है. यह एक थ्रिलर फिल्म है, जो 2008 में अहमदाबाद में हुए ब्लास्ट पर आधारित है.

फिल्म के मुख्य किरदारों में सीमा बिस्वास, अंजली पाटिल, सुब्रत दत्ता और जीशान मोहम्मद हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement