केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने साल 2013 में अभिनेत्री जिया खान की रहस्यमयी मौत के संबंध में फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से पूछताछ की.
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि सूरज को पूछताछ के लिए फिर बुलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सूरज के पिता आदित्य पंचोली से 13 मई को पूछताछ की गई थी, जब एजेंसी ने उनके आवास पर छापेमारी की थी.
सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी जिया की मौत में आपराधिक साजिश के एंगल की भी जांच कर रही है. जिया की मां का आरोप है कि सूरज के जिया के साथ रिश्ते थे और उनकी बेटी की मौत की जांच होनी चाहिए. उनका आरोप है कि यह खुदकुशी का मामला नहीं है.
बंबई हाई कोर्ट के आदेश के बाद यह मामला पिछले साल सीबीआई के पास आया था.
इनपुट IANS