scorecardresearch
 

जैकी श्रॉफ की पत्नी ने निकलवाई कॉल डिटेल तो साहिल ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से जुड़े सीडीआर मामले में जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा का नाम भी सामने आया. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक्टर साहिल खान की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाई और उसे वकील रिजवान सिद्दीकी को सौंपी. इस पर एक वीड‍ियो के जरिए साहिल ने प्रत‍िक्रि‍या दी है.

Advertisement
X
साहिल खान
साहिल खान

Advertisement

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से जुड़े सीडीआर मामले में जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा का नाम भी सामने आया. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक्टर साहिल खान की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाई और उसे वकील रिजवान सिद्दीकी को सौंपी. इस पर एक वीड‍ियो के जरिए साहिल ने प्रत‍िक्रि‍या दी है.

साहिल खान ने इस मामले को आपराध‍ि‍क बताया है. एएनआई के अनुसार, साहिल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा है, ''आयशा ने जो किया है वह  बहुत बड़ा क्राइम है. ये सब जगह चल रहा है. बहुत सारे लोग मुझे फोन कर रहे हैं. चार साल हो गए हैं इस बात को. मैं इस सबसे आगे बढ़ गया हूं. मैंने उन्हें माफ कर दिया है.''

तमाम मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, साहिल और आयशा के बीच अफेयर था. लेकिन बाद में दोनों के बीच विवाद हो गया. साहिल ने दावा किया था कि वो आयशा के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. लेकिन अब आयशा उन पैसों को वापस मांग रही हैं, जो उन्होंने साथ छुट्टियां बिताने, अपार्टमेंट के किराए खर्च और डेटिंग व महंगी कारें गिफ्ट करने में खर्च किए थे.

Advertisement

CDR केस में ऋतिक रोशन का नंबर शेयर करने पर कंगना की सफाई

ठाणे क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अभिषेक त्रिमुखे के अनुसार ''जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने एक्टर साहिल खान की सीडीआर गैर कानूनी तरीके से निकलवाई और इसे आरोपी वकील रिज़वान सिद्दीकी को सौंपी. सिद्दीकी के फोन में मिली डिटेल से इसका पता चला है.' आयशा श्रॉफ ने थर्ड पार्टी से साहिल की सीडीआर निकलवाई थी, इस मामले में आयशा से पुलिस ने पूछताछ की है.

पत्नी की जासूसी केस में नवाज का वकील रिजवान सिद्दीकी गिरफ्तार

दूसरी ओर वकील रिजवान सिद्दीकी ने अपनी रिहाई के बाद कहा था, 'मेरा न्यायपालिका पर पूरा भरोसा रहा है. आप कोर्ट के ऑर्डर देख सकते हैं, जिससे साबित होता है कि ठाणे पुलिस का एक्शन मेरे खिलाफ सही था या गलत. मैंने कानून का ख्याल रखा, बेल के लिए आवेदन या भागा नहीं. फिलहाल मैं अपने किसी भी क्लाइंट पर बोलना पसंद नहीं करूंगा.

Advertisement
Advertisement