scorecardresearch
 

2 दशक से ज्यादा इंडस्ट्री में बिताने के बाद भी नहीं बन पाई इन सितारों की जोड़ी

बता रहे हैं ऐसी ही कुछ खास जोड़ियों के बारे में जो इंडस्ट्री में काफी समय से काम कर रहे हैं इसके बाद कभी भी सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर नहीं आए.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस दौरान ऐसे कई स्टार्स सक्रिय हैं जो दो दशक से भी ज्यादा का समय इंडस्ट्री में बिता चुके हैं. इस दौरान इन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया. इसके बावजूद भी कई सितारे ऐसे हैं जो 2 दशक से भी ज्यादा समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. मगर किसी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आए. बता रहे हैं ऐसी ही कुछ खास जोड़ियों के बारे में...

सलमान खान, जूही चावला- सलमान खान एक्टर के तौर पर जो रुतबा रखते हैं शायद जूही चावला वैसा चार्म करियर में हासिल ना कर पाई हों मगर इसमें कोई संदेह नहीं है कि 90 के दशक में वे इंडस्ट्री की लीड एक्ट्रेस में से एक थीं. इस दौरान सलमान खान के भी सितारे बुलंद थे. दोनों ने कई बड़े सितारों के साथ काम किया मगर अब तक ऐसा नहीं हुआ कि दोनों साथ काम कर पाए हों.

Advertisement

आमिर खान, श्रीदेवी- आमिर खान और श्रीदेवी ने इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया है जिस वजह से वे श्रेष्ठ कलाकारों की श्रेणी में गिने जाते हैं. कयामत से कयामत तक में आमिर खान हों चाहें तारे जमीं पर में और मिस्टर इंडिया की श्रीदेवी हों या मॉम में, इन सितारों ने अपनी एक्टिंग परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. मगर ये सितारे कभी भी एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आए. वैसे दोनों के प्रशंसक ऐसा होते देख भी नहीं सकेंगे क्योंकी लैजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी का साल 2018 में निधन हो चुका है.  

अक्षय कुमार, रानी मुखर्जी- अक्षय कुमार को अगर इंडस्ट्री का मिस्टर खिलाड़ी कहा जाता है तो रानी मुखर्जी भी इंडस्ट्री की बिंदास अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. दोनों के प्रशंसकों को बेसब्री से इंतेजार होगा कि ये जोड़ी ऑन स्क्रीन भी साथ नजर आए. फिलहाल अब तक तो ऐसा हुआ नहीं है. देखने वाली बात ये होगी कि क्या आने वाले वक्त में ऐसा होगा.

आमिर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन- आमिर खान को अगर इंडस्ट्री का मिस्टर फर्फेक्शनिस्ट कहा जाता है तो ऐश्वर्या राय बच्चन भी खूबसूरती और लुक्स के मामले में परफेक्ट हैं. दोनों के प्रशंसकों को बहुत खुशी होती अगर ये सितारे किसी फिल्म या प्रोजेक्ट में साथ काम करते नजर आएं. दोनों की ही फैन फॉलोइंग विश्वभर में है.

Advertisement

शाहरुख खान, आमिर खान- बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा भी कभी देखने को नहीं मिला कि तीनों खानों ने साथ काम किया हो. यहां तक की शाहरुख खान और आमिर खान भी आज तक साथ में किसी फिल्म में काम नहीं कर चुके हैं. शाहरुख खान और सलमान खान ने तो कुछ फिल्मों में साथ काम किया है. इसके अलावा आमिर खान और सलमान खान भी साथ में काम कर चुके हैं. दोनों बड़े सितारों की तकरार बॉक्स ऑफिस पर तो होती ही होगी मगर ऐसा तुक कभी नहीं बन पाया कि किंग खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट किसी फिल्म में एक साथ नजर आए हों.

माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी- अगर 90 के दशक के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में दो बड़ी एक्ट्रेस के किसी फिल्म में साथ काम करने की बात होगी तो उसमें ये जिक्र भी जरूर आएगा कि कभी माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी ने साथ काम किया है कि नहीं. फिलहाल तो जवाब है नहीं. श्रीदेवी के निधन के बाद से ऐसा होना मुमकिन भी नहीं.

Advertisement
Advertisement